Menu
blogid : 23386 postid : 1125599

स्त्रियों के दूषित हो जाने पर अधर्म कुकर्म अपराध भी बढने लगते हैं।

भरद्वाज विमान
भरद्वाज विमान
  • 44 Posts
  • 80 Comments

अर्जुन तब भगवान कृष्ण से कहते है

कुलक्षये प्रणश्यन्ति कुलधर्माः सनातनाः।
धर्मे नष्टे कुलं कृत्स्नमधर्मोऽभिभवत्युत॥१-४०॥
हे प्रभु
कुल परिवार या समाज के क्षय हो जाने नष्ट हो जाने पर कुल के सनातन (सदियों से चल रहे) कुलधर्म संस्कृति संस्कार भी नष्ट हो जाते हैं।
और कुल के धर्म नष्ट हो जाने पर सभी प्रकार के अधर्म कुकर्म अपराध भी बढने लगते हैं।

kris2

अधर्माभिभवात्कृष्ण प्रदुष्यन्ति कुलस्त्रियः।
स्त्रीषु दुष्टासु वार्ष्णेय जायते वर्णसंकरः॥१-४१॥
अतः हे कृष्ण,
जब अधर्म बढ़ने लगता है तब कुल की स्त्रियाँ भी दूषित हो जाती हैं।
और हे वार्ष्णेय,
स्त्रियों के दूषित हो जाने पर वर्ण धर्म अंतत: नष्ट हो जाता है।

संकरो नरकायैव कुलघ्नानां कुलस्य च।
पतन्ति पितरो ह्येषां लुप्तपिण्डोदकक्रियाः॥१-४२॥
हे ऋषिकेश
कुल के कुलघाती वर्णसंकर अर्थात वर्ण धर्म के न पालन करने से नरक में गिरते हैं। इन के पितृ जन भी पिण्ड और जल आदि की परम्पराओं के नष्ट हो जाने से श्राद्ध तर्पण आदि का पालन न करने से अधोगति को प्राप्त होते हैं उनका उद्धार नहीं होता।

दोषैरेतैः कुलघ्नानां वर्णसंकरकारकैः।
उत्साद्यन्ते जातिधर्माः कुलधर्माश्च शाश्वताः॥१-४३॥
और इस प्रकार वर्ण भ्रष्ट करने वाले कुलघातियों के दोषों से उन के सनातन कुल के धर्म संस्कृति. संस्कार और जाति धर्म भी नष्ट हो जाते हैं।
kirs

उत्सन्नकुलधर्माणां मनुष्याणां जनार्दन।
नरकेऽनियतं वासो भवतीत्यनुशुश्रुम॥१-४४॥
हे जनार्दन,
कुलधर्म संस्कार से भ्रष्ट हुये मनुष्यों को भी अनिश्चित समय तक पीड़ा कष्ट भोगते हुए नरक में वास करना पडता है,

स्त्रियां तभी दूषित होती है जब गोत्र आदि नियमों को भङ्ग कर, अंतरजातिय विवाह
या सपिंड विवाह या कुल घर्म से अन्यत्र विवाह
या गोत्र आदि भंग कर विवाह विवाह होता है
ऐसा विवाह करने वाली स्त्री से उत्पन्न संतानों के बारे में ही कहा गया है संस्कार से भ्रष्ट हुये मनुष्यों को अनिश्चित समय तक पीड़ा कष्ट भोगते हुए नरक में वास करना पडता है,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh