Menu
blogid : 23386 postid : 1137687

तब चौदह फरबरी को भ्राता भाई दिवस घोषित कर देंगे, वेलेंटाइन दिवस का विरोध

भरद्वाज विमान
भरद्वाज विमान
  • 44 Posts
  • 80 Comments

हम विरोध करते है
ये न किसी प्रकार से त्यौहार है न हीं कोई धार्मिक आयोजन है और न ही किसी प्रकार का सामाजिक सुधार की प्रेरणा देने वाला आंदोलन टाइप की कोई विशेष तिथिI

ये न हमारे संस्कृति न ही भारतीय समाज के लिए उपयुक्त है और न ही मान्य हैI

और सबसे बड़ा विरोध का कारन है

कुआँरापन देश में न जाने कितने बड़े बड़े लोग कुंआरे ही इस दुनिया से बैकुंठ सिधार गएI
कितने योग्य महापुरुष अपने जींस ही नहीं फैला पाये इन महापुरुष जैसे लोगों की नस्लें इस मुल्क में रह ही नहीं गयी है

इसमें देखिये कलाम साहब, अटल जी जैसे बड़े नाम है

मेरे कुछ मित्र है जिनकी अभी तक शादियां तक नहीं हुई है, कितने आज भी होने वाली संगिनी के लिए अच्छी आमदनी वाले जॉब या व्यापर की तैयारी में लगे है और इस तैयारी के कारण अच्छी खासी उम्र निकल जाती है ऊपर से सेक्स रेशिओ एक हजार पुरुष पर पुरे देश में लगभग पचास से जयादा लड़कियां कम है मतलब औसतन पचास लोगो की शादियां नहीं होनी है,हरियाण जैसे राज्यों में तो हालत और भी ख़राब है वहां सेक्स रेशिओ डेढ़ सौ से ज्यादा कम हैI

vel

और फरबरी इस अधूरे महीने में लोग खोज डे चॉकलेट डे रोज डे प्रपोज डे मना के बिना योग्य हुए बचपन युवा अवस्था में ही पूरी सेटिंग कर ले रहे है जबकी कोई सामाजिक अनुभव नहीं होता कोई मेच्योरिटी नहीं होती योरोपीय समाज की नक़ल करने में सारे भारतीय संस्कारों को को ताक पे रख देते है नव युवक लड़के लड़कियांI

बजरंग दल या कोई अन्य धर्म के संगठन के लोग विरोध करते है है तो मेरा समर्थन है बस जबरदस्ती मारपीट या बेइज्जत करने करने के तरीके से सहमत नहीं हूँ उसके जगह पे सभी सार्वजानिक स्थानो पार्को स्कूलों आदि जगहों पे प्रशासन से अनुमति लेकर कोई धार्मिक आयोजन हफ्ते भर के लिए जैसे यज्ञ हवन पूजन कीर्तन किया जाये या फिर बहुत से महान क्रन्तिकारी देश भक्त के प्रति युवाओ में जागरूकता फैलाई जाये और भी बहुत से विचार हो सकते हैI
हमे तो भारतीय संस्कारों को खत्म करने या उसपे प्रहार करने का कोई षड्यंत्र सा दिखने लगा है

लेकिन मुझे यदि तिथियाँ घोषित करने का अधिकार कभी प्राप्त हुआ तो हम चौदह फरबरी को भ्राता दिवस या भाई दिवस घोषित कर देंगे वो भी सरकारी तौर पेI वइसे भी मेरे भाई का जन्मदिन है चौदह फरबरी कोI

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh